पुलिस मुठभेड़ में इनामी डकैत की मौत

पुलिस मुठभेड़ में इनामी डकैत की मौत

501 0

चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बंधा के जंगल में बुधवार दोपहर पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी डकैत मारा गया। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि बहिलपुरवा थाना क्षेत्र माड़ो बंधा के जंगल में कुछ डकैत किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बैठे हैं, जिस पर विशेष कार्य बल (एसओजी) के साथ पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी कर उन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा, लेकिन डकैतों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पूर्वाेत्तर भारत का पहला नशामुक्ति केंद्र बनेगा

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से एक डकैत घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। डकैत के पास से एक रायफल बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि मृत डकैत के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान भालचन्द्र यादव के रूप में हुई। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह डेढ़ लाख रुपये के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य था। उस पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Related Post

OP Rajbhar

राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे ओपी राजभर

Posted by - July 15, 2022 0
लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल देखने को मिली रही है। यूपी के लखनऊ में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष…