ऐसे लोगों पर आंख बंद करके कर सकते है भरोसा

67 0

आचार्य चाणक्य की नीतियां और अनमोल वचनों को जिसने जिंदगी में उतारा वो खुशहाल जीवन जी रहा है। अगर आप भी अपने जीवन में सुख चाहते हैं तो इन वचनों और नीतियों को जीवन में ऐसे उतारिए जैसे पानी के साथ चीनी घुल जाती है।

चीनी जिस तरह पानी में घुलकर पानी को मीठा बना देती है उसी तरह से विचार आपके जीवन को आनंदित कर देंगे। आचार्य चाणक्य के इन अनमोल विचारों में से आज हम एक विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार स्पष्टवादी व्यक्ति पर आधारित है।

‘जो व्यक्ति स्पष्ट साफ और सीधी बात करता है उसकी वाणी तीव्र और कठोर होती जरूर है लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता है।’ आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य का कहना है कि जो मनुष्य स्पष्टवादी (nature ) होते हैं वो कभी भी किसी को भी धोखा नहीं देते हैं। ऐसे लोगों का मन एकदम साफ होता है। इन लोगों के दिल में जो होता है वही मुंह पर भी होता है। कई बार इन लोगों की बातें सामने वालों को चुभ जाती है। जिसका एक कारण इन लोगों का सीधा और सटीक जवाब है।

हालांकि ऐसे लोगों से कई लोग बात करने से भी कतराते हैं। यहां तक कि इन्हें लोग तेज कहकर  भी संबोधित करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी जुबान तीव्र और कठोर होती है।

असल जिंदगी में आपको इस स्वभाव (nature ) के कई लोग मिल जाएंगे। दरअसल, ऐसे स्वभाव (nature ) के लोग ना तो चाटुकार होते हैं और ना ही दूसरों की हां में हां मिलाते हैं। ऐसे लोग सिर्फ अपने मन की बात बोलते हैं। इनके दिल में किसी के प्रति कोई मैल या फिर बैर छिपा नहीं होता। ऐसे लोगों को कई लोग पसंद करते हैं और कई लोग नहीं।

हालांकि जो लोग ऐसे व्यक्ति को करीब से जानते हैं वो उन पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे लोग किसी को भी अपनी बातों में ना तो फंसाने का काम करते हैं और ना ही मुंह देखी बात करते हैं।

Related Post

भगवान बुद्ध के उपदेश

कोरोना महामारी काल में भी भगवान बुद्ध के उपदेश हैं प्रासंगिक : रामनाथ कोविंद

Posted by - July 4, 2020 0
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि कोरोना जैसी महामारी ने जहां पूरी दुनिया में जिन्दगियां…