Site icon News Ganj

एक शख्स ने सीएम योगी से की मुलाकात, भेंट की चांदी का बुलडोजर

Bulldozer

Bulldozer

गोरखपुर: यूपी के विधानसभा चुनाव में इस बार बुलडोजर (Bulldozer) चर्चा का केंद्र बना रहा है। कानून-व्यवस्था (Law and order) को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी के माफियाओं के घरो पर बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। आज वही बुलडोजर ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador) बन गया है। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग नेताओ को भेंट के तौर पर गदा, तलवार, धनुष-बाण या देवी-देवताओं की मूर्तियां देते है लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी को चांदी का बुलडोजर दिया गया।

यह भी पढ़ें : BSP के प्लान ने अखिलेश के MY फॉर्मूले को किया फ्लॉप, BJP को फायदा

गोरखपुर में गीता वस्त्र के डायरेक्टर शम्भू शाह एवं संजय शाह ने सीएन योगी को चांदी का बुलडोजर स्मृति चिन्ह के रुप में दिया, इसे देखते ही सीएम योगी काफी देर तक मुस्कुराते रहे। जनता ने सरकार की योजनाओं को सराहा है, इस कारण राशन से शासन का रास्ता साफ हो पाया है। इस दौरान सीएम योगी के बुलडोजर ने जातीय समीकरण ध्वस्त कर दिए।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने भाजपा के वरिष्ठ सदस्य को दिलाई प्रोटैम स्पीकर पद की शपथ

Exit mobile version