Site icon News Ganj

अजय की कॉमेडी का नया टोटल धमाल है दे दे प्यार दे का ट्रेलर, अब सामने आया ये रिएक्शन

दे दे प्यार दे का ट्रेलर

दे दे प्यार दे का ट्रेलर

मुंबई अजय देवगन की फिल्म की ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर को रिलीज किया गया। ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म में आलोकनाथ को लिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अजय देवगन को ट्रोल किया जाने लगा। अजय देवगन को परदे पर पहली बार 50 साल का किरदार करते दिखाने वाले फिल्म दे दे प्यार दे के ट्रेलर की लॉन्चिंग हुई, उसी दिन अजय रीयल लाइफ में भी वे 50 के हो गए।

ये भी पढ़ें :-आज 38वां जन्मदिन मना रहें हैं कॉमेडी एक्टर कपिल शर्मा 

आपको बता दें कलंक के टाइटल ट्रैक को यूट्यूब की नंबर वन ट्रेंडिंग पोजीशन से हटाने वाला दे दे प्यार दे का ट्रेलर आते ही छा गया है। अजय देवगन के साथ ट्रेलर में रकुलप्रीत और तब्बू भी पूरे टशन में हैं। तरुण जैन और लव रंजन के लिखे संवाद इसकी जान हैं और सुधीर के चौधरी की सिनेमैटोग्राफी सोने पर सुहागा। प्रोडक्शन डिजाइनर शशांक तेरे ने फिल्म का लुक मॉडर्न रखने में कामयाबी पाई है।

ये भी पढ़ें :-आलिया-रणबीर के रिश्ते पर आया कंगना रनौत का बयान 

जानकारी के मुताबिक अजय देवगन ने आलोकनाथ को फिल्म में लिए जाने को लेकर कहा कि जिस वक्त आलोकनाथ पर ये आरोप लगे थे फिल्म उससे पहले ही पूरी की जा चुकी थी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है ये सही जगह नहीं इसके बारे में बात करने की लेकिन जिनकी आप बात कर रहे हैं उनपर ये आरोप लगने से काफी पहले ही हमारी फिल्म कंप्लीट हो चुकी थी।वहीं फिल्म के पोस्टर में अजय दो नावों मतलब दो कारों की सवारी करते दिख रहे हैं, पति, भूतपूर्व पत्नी और वो का ये त्रिकोण ट्रेलर में तो हिट है।

Exit mobile version