अनूपपुर: मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के जैतहरी थाना क्षेत्र बैहर घाट में रविवार की सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में करीब 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को जैतहरी और पुष्पराजगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जैतहरी थाना क्षेत्र में गहरवार ट्रेवल्स की बस अमरकण्टक से अनूपपुर आ रही थी। किरर घाट बंद होने से डायवर्सन रूट से बस आ रही थी। यात्रियों के अनुसार बस चालक बेपरवाह ढंग से बस चला रहा था। बस अनियंत्रित होकर जैतहरी थानांतर्गत बैहर घाट में जाकर पलट गई और चीख पुकार मचने लगा। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिसमें से 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
70 साल के पुतिन की प्रेमिका प्रेग्नेंट, बनने वाले है पिता!
सूचना का बाद जैतहरी और राजेन्द्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर जैतहरी और पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।