Site icon News Ganj

सवारियों से भरा टैंपो पलटा

ACCIDENT

ACCIDENT

पहाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर लगने से सवारियों से भरा टैंपो पलट गया, जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक  शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबुपर गांव के श्रमदान के पास एक ट्रक की टक्कर लगने से सवारियों से भरा टेम्पो (तिपहिया वाहन) पलट गया, जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

गोदाम में आग लगने से वृद्धा की मौत

पहाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक  अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान राजा (40) के रूप में की गयी है जबकि करीब 60 साल के दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है।  हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Exit mobile version