टपकते पानी होता है अशुभ, आ सकती है आर्थिक तंगी

44 0

वास्तु शास्त्र में आज जानिए टपकते नल (dripping tap) के वास्तु दोष के बारे में। वास्तु के अनुसार अगर आपके घर के किसी भी हिस्से में नल टपक रहा है तो आपको उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टपकता नल (dripping tap) अशुभ माना जाता है। यह फिजूलखर्ची का सूचक है। घर में अगर टपकता नल हो तो बिना वजह के खर्चे बढ़ते जाते हैं और आपके पास पैसा टिक नहीं पाता और खासकर कि अगर घर की रसोई का नल खराब हो तो ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

इससे घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है, व्यापार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है या फिर घर की किसी टूट-फूट में आपका पैसा लग सकता है। अतः इस तरह की परेशानियों से बचने के लिये घर के टपकते नल को आपको जल्द से जल्द ठीक करा लेना चाहिए।

Related Post