Site icon News Ganj

दो पत्ती फिल्म में हुड्डा गौत्र की छवि बिगाड़ी, समाज के लाेग ने राेक की मांग उठाई

CM Nayab Saini

CM Nayab Saini

चंडीगढ़। हरियाणा में सर्व हुड्डा खाप द्वारा फिल्म दो पत्ती को लेकर किया जा रहा विरोध अब तेज हो रहा है। हालांकि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर आ चुकी है लेकिन हुड्डा गौत्र के लोग इसका विरोध करते हुए इसे बैन करवाने की मांग कर रहे हैं। सर्व हुड्डा खाप ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) से शुक्रवार काे चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर मुलाकात करके 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गौत्र पर की गई टिप्पणी को हटवाने की मांग की है। साथ ही फिल्म निर्माता, निदेशक, अभिनेता और प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफार्म से सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही है।

इससे पहले रोहतक में सर्व हुड्डा खाप के 45 गांव के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने पंचायत करके एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया था। इसके सदस्य और इस मामले को समाज के सामने लाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह हुड्डा को हरियाणा के मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से पत्राचार कर मामले को उचित ढंग से उठाने का अधिकार दिया गया।

मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) से मुलाकात के बाद सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि फिल्म दो पत्ती के एक संवाद से जाट समाज के हुड्डा गौत्र को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विवादित मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात के दौरान विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि फिल्म में जिस प्रकार से हुड्डा गौत्र को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है, यह एक आपराधिक मामला है। जिस पर जल्द ही एफआईआर दर्ज होगी।

सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) से आग्रह किया है कि जाट समाज के हुड्डा गौत्र की एक षड्यंत्र के तहत सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाई जा रहा है। जिस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने मांग स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार के आग्रह के साथ मामले को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।

Exit mobile version