Site icon News Ganj

रेलवेकर्मी के खाते से साइबर जालसाजो ने उड़ाये पचास हजार रूपये

cyber

cyber

साइबर जालसाजो ने निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल में रहने वाले रेलवेकर्मी के खाते से कई बार में 50 हजार रूपये उड़ा दिये। खाते से पैसे निकलने का मोबाइल में मैसेज आने के बाद रेलवेकर्मी को पता चला तो उसके होश उड़ गये। पीड़ित रेलवे कर्मी ने निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत की है। निगोहा पुलिस ने मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के चलते पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

अवैध शराब मे कारोबारी धरा गया

निगोहा के शेरपुर लवल निवासी रेलवेकर्मी रामरतन ने बताया उसका खाता यूनियन बैंक में है। सोमवार को उसके खाते से कई बार में पचास हजार रूपये निकलने का मैसेज मोबाइल में आने के बाद उसके होश उड़ गये। रेलवेकर्मी ने बैंक पहुंचकर जानकारी की तो पता चला साइबर जालसाजो ने छ: बार में उसके खाते से 50हजार रूपये पार कर दिये।

पीड़ित ने बैंक मैनेजर से शिकायत करने के साथ ही निगोहा थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की तो पुलिस कर्मियों ने उसे साइबर सेल में शिकायत करने की बात कहकर वापस कर दिया। पीड़ित रेलवे कर्मी ने लखनऊ में स्थित साइबर सेल के कार्यालय में पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। साइबर सेल की टीम पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

Exit mobile version