Site icon News Ganj

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, चार पुलिसकर्मी घायल

Vasundhara Raje

Vasundhara Raje

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के काफिले में शामिल एक बोलेरो गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि, हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ है। इस हादसे में सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के बाद जोधपुर लौट रहीं थीं। इस दौरान बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनके काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई।

हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वहीं, हादसे के बाद वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने घायलों की मदद की। इस दौरान उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। साथ ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी उनके साथ भेजा गया।

Exit mobile version