Site icon News Ganj

भारत में घुस आया था 3 साल का पाकिस्तानी बच्चा, बीएसएफ ने…

BSF

BSF

नई दिल्ली: 3 साल का पाकिस्तानी बच्चा (Pakistani child) अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) शुक्रवार को शाम करीब 7:15 बजे पार कर गया था। इस पाकिस्तानी बच्चे को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को पड़ोसी देश के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। BSF ने बताया कि शुक्रवार को शाम करीब 7:15 बजे, 182 बीएन बीएसएफ, फिरोजपुर सेक्टर की टुकड़ियों ने लगभग 3 साल की उम्र के एक पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ लिया, जब वह सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया।

बयान में कहा गया है कि उक्त बच्चा कुछ भी प्रकट करने में असमर्थ था और उसे बीएसएफ की सुरक्षित हिरासत में रखा गया था। यह अनजाने में क्रॉसिंग का मामला था, बीएसएफ ने आगे पाक रेंजर्स से संपर्क किया और रात करीब 9:45 बजे कहा कि पाकिस्तानी बच्चे को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया था। बीएसएफ हमेशा अनजाने सीमा पार से निपटने के दौरान एक मानवीय दृष्टिकोण लेता है।

हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

Exit mobile version