Nushrat Bharucha

कंडोम बेचने पर ट्रोल हुई नुसरत भरुचा, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

810 0

मुंबई। अभिनेत्री नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नुसरत कंडोम बेचने वाली एक सेल्स गर्ल की भूमिका में हैं। नुसरत इस फिल्म के प्रमोशन में जोरों -शोरों से लगी हुई है। बीते दिन नुसरत  (Nusrat Bharucha) ने फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी सोशल मीडिया पर साझा किये थे।

इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसकी जानकारी खुद नुसरत Nushrat Bharucha ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो के जरिये नुसरत  (Nusrat Bharucha) ने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया है। वीडियो में नुसरत कहती हैं- ‘लोग जनरली इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट कमेंट्स शेयर करते हैं, लेकिन मेरे साथ कल से इतना कुछ अलग हो रहा है। मैंने सोचा क्यों न मैं अपने खराब कमेंट्स को जनहित में जारी करू दूं।’

तनुश्री दत्ता की कार का हुआ ब्रेक फेल, हादसे के बाद किया महाकाल का दर्शन

इसके बाद नुसरत भरुचा  (Nusrat Bharucha) वीडियो में उन कमेंट्स को दिखाती हैं, जो उनकी फिल्म के पोस्टर पर आए हैं। इन कमेंट्स को दिखाने के बाद वह वीडियो में आगे कहती हैं, ‘बस यही सोच तो बदलनी है। कोई बात नहीं आप उंगली उठाओ मैं आवाज उठाऊंगी।’

सोशल मीडिया पर नुसरत  (Nusrat Bharucha) का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है नुसरत भरुचा की फिल्म जनहित में जारी ‘ में नुसरत कंडोम बेचती दिखाई देंगी। इसके साथ ही वह लोगों को इसके प्रति जागरुक करती दिखाई देंगी। फिल्म ‘जनहित में जारी’ में नुसरत भरूचा के साथ विजय राज अहम भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भाई को याद कर इमोशनल हुईं निक्की, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

 

Related Post

Ada Sharma

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अपने किरदार में इन खूबियों को तलाशती हैं

Posted by - September 26, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा (Ada Sharma )ने कहा कि उनके किरदार को स्क्रिप्ट में अहमियत मिले। उन्होंने कहा कि…
हार्वे वीनस्टीन

हॉलीवुड के बेहद ताकतवर फिल्ममेकर हार्वे वीनस्टीन यौन शोषण मामले में दोषी करार

Posted by - February 25, 2020 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन यौन शोषण मामले दोषी साबित हुए हैं। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने…