Death

अब यूपी की जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र

316 0

लखनऊ: दूसरी पारी में योगी सरकार एक्शन पर एक्शन करती नजर आ रही है। यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने निर्देश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश की जेलों में अब महामृत्युंजय (Mahamrityunjay) और गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) बजेगा। उन्होंने बताया कि जेलों (Jails) में बंद कैदियों की मानसिक शांति के लिए ये मंत्र बजाए जाएंगे। इसके अलावा जेल और होमगार्ड विभाग में भी प्लास्टिक बोतल और सामान पर रोक लगाई गई है। कई जेलों में यह शुरू भी हो गया है।

इससे पहले बुधवार को प्रदेश की विभिन्न जेलों से 135 कैदियों को रिहा किया गया था, ये वे कैदी हैं जो अर्थदंड जमा न कर पाने के कारण लंबे समय से बंद हैं। कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कारागार विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए गए है। जेल और होमगार्ड विभाग में प्लास्टिक बोतल और सामान पर रोक लगाते हुए मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: नींबू की कीमतों ने आम आदमी के मुंह किए खट्टे, महंगाई ने तोडा दम

जेलों में कैदियों से मुलाकात की ऑफलाइन व्यवस्था को धीरे-धीरे खत्म कर उन्होंने ऑनलाइन व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे कैदी अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद बना सकेंगे जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: इतने प्रतिशत अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, UPTET का रिजल्ट जारी

Related Post

cm yogi

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, 48 घंटे के भीतर हटाए जाए अवैध पार्किंग

Posted by - May 19, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश भर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि…