Petrol

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में आज का दिन शुभ, देखें रेट

324 0

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की तेजी से बढ़ती कीमतों से सरकारी तेल कंपनियों (State oil companies) ने लोगों को आज गुरुवार को राहत दी गई है, कई दिनों से लगातार बढ़ रही कीमतों को आज स्थिर रखा गया है और इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

तेल कंपनियां 22 मार्च से अब तक 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा चुकी हैं। इस दौरान दोनों तरह के ईंधन 10 रुपये से ज्यादा महंगे हो गए हैं। इससे पहले 4 नवंबर 2021 के बाद कंपनियों ने अपने दाम करीब करीब चार महीने। इस दौरान वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया और अब कंपनियां इस दबाव की भरपाई के लिए लगातार कीमतें बढ़ा रही हैं।

गुरुवार को कोई बढ़ोतरी नहीं होने से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये पर स्थिर रही. हालांकि, स्थानीय टैक्स की वजह से महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल की कीमत 1.50 रुपये बढ़कर 123.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यह देश में बिकने वाला सबसे महंगा पेट्रोल है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली – पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर

मुंबई – पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई – पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता – पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

शहरवार दरें

नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़ें: सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे: सीएम शिवराज

 

Related Post

अयोध्या पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

SC ने अयोध्या पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को बताया ‘कानूनी रूप से अस्थिर ’

Posted by - November 9, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अयोध्या भूमि विवाद मामले में,…