महोबा: बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा में होली के दिन एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। महोबा (Mahoba) शहर कोतवाली इलाके में होली के दिन रंग लगाने के बहाने घर में घुसकर तीन दबंगो (Dabang) ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दो। युवती जब बचाव के लिए चिलाने लगी तो परिजन दौड़े और वहां से आरोपी मौके से अपनी बाइक छोड़कर कर फरार हो गए।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
यह भी पढ़ें : अब गरीबों के बच्चे आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे, मिलेगी मुफ्त शिक्षा
इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि घर में घुसकर रंग लगाने के बहाने युवती के साथ छेड़खानी की गई है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही सभी आरोपी लड़ाई पर आमादा हो गए थे. इस मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है।