लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में धोखाधड़ी करके लोगो को ठगने वाले आरोपियों को पकड़ने में UP STF को कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने धोखाधड़ी कर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार। विभिन्न कार एजेंसियों के मालिक बनकर Whatsapp/Virtual number के माध्यम से कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर, विभिन्न बैंकों/कार एजेंसियों से धोखाधड़ी कर RTGS/नेट बैंकिंग के माध्यम से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी रानू कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, निहाल कुमार सिंह, पंकज कुमार साह ये सभी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कई अहम दस्तावेज़ हुए बरामद। STF द्वारा इन सभी को HDFC बैंक ATM के पास विभूतिखण्ड लखनऊ से किया गया गिरफ्तार।