नई दिल्ली। बीजेपी ऑफिस में कोरोना विस्फोट (Corona explosion) हो गया है। एक साथ 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आ गई है।
चुनावी मौसम में अब बैठकों का दौर शुरू होना था, ऐसे में पार्टी की तरफ से सभी का कल कोरोना टेस्ट करवाया गया था। अब आज जब टेस्ट की रिपोर्ट आई तो 42 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल गए।
अब पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कई दिग्गज कोरोना का शिकार हो गए हैं। इस लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक, कई नाम शामिल हैं। अभी के लिए चुनावी रैलियों पर तो रोक लगी हुई है, लेकिन संक्रमण तेजी से फैल रहा है।