गुरुकुल द स्कूल में रविवार को हॉर्स राइडिंग शो का आयोजन किया गया। इसमें गुरुकुल द स्कूल के अलावा एनसीआर, पंजाब और अन्य कई जिले के स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और घुड़सवारी के करतब दिखाए।
हॉर्स राइडिंग मे 10 वर्षीय वैष्णवी अरोड़ा (Vaishnavi Arora) ने पांच मेडल अपने नाम किये है, जिसमे एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो कांस्य पदक जीते है। वैष्णवी अरोड़ा ने इसका श्रेय अपने गुरु, माता- पिता को दिया।
वैष्णवी अरोड़ा की माता डॉली भास्कर अरोड़ा ओर पिता प्रवीन अरोड़ा ने अपनी बेटी को पांच पदक मिलने पर बहुत खुशी जताई। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स ने कहा कि भारत में घुड़सवारी को लोकप्रियता मिले, इसके लिए बच्चों में भी घुड़सवारी के प्रति रुचि पैदा करनी होगी। ऐसा तब होगा, जब स्कूलों में अन्य खेलों के साथ इसे भी शामिल कर बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी।