मथुरा। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) कार्यालय परिसर में अधिशासी अभियंता सन्सवीर सिंह चौधरी ने एक हिटलर शाही आदेश जारी कर मीडिया को 11 से 12 बजे तक बाद कार्यालय परिसर में आने पर अंकुश लगा दिया है। जिसको लेकर पत्रकारों में भारी नाराजगी है।
जनपद के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर के मैन गेट के बाहर दीवारों पर सन्सवीर सिंह चौधरी द्वारा लिखवा दिया गया है कि सुबह 11 बजे से 12 बजे के बाद किसी भी मीडिया कर्मी को कार्यालय परिसर में कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए कार्यालय परिसर के मेन गेट पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है और उससे कहा गया है कि कोई भी पत्रकार कार्यालय परिसर के अंदर प्रवेश ना करें।
बताया जाता है कि इससे पहले पूर्व में कई अधिशासी अभियंता मथुरा जनपद में रहे हैं लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया कि पत्रकारों को कार्यालय परिसर में आने से रोका जा सके।
बताया जाता है कि अभी कुछ दिनों पूर्व में कार्यालय काफी चर्चाओं में रहा है यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से 12 लाख 50 हजार रुपए गलत तरीके से कार्यालय के कर्मचारियों ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। जब पूरा मामला मीडिया में आया तब इस पूरे प्रकरण की विभाग द्वारा जांच बैठाई गई और गलत ढंग से ट्रांसफर किए गए रुपए वापस ले लिए गए।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का हो रहा संचार : धामी
क्या इसी वजह से पत्रकारों को कार्यालय परिसर में नहीं आने दिया जा रहा है। जिससे कार्यालय की कमियों को पत्रकार उजागर ना कर सके। सरकारी कार्यालयों में कोई भी अधिकारी पत्रकारों से मिलने के लिए समय तो निर्धारित कर सकता है लेकिन कार्यालय प्रांगण में आने से नहीं रोक सकता।
जब इस संबंध में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संसवीर सिंह चौधरी को फोन कर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया वही संसवीर सिंह के अर्दली ने मीडिया कर्मियों से कहा कि पत्रकार क्या होते हैं यहां पत्रकारों का कोई काम नहीं है।