अब सामंथा ने डिलीट किए एक्टर के साथ की सभी फोटोज

329 0

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की फोटोज देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते थे। सामंथा या नागा जब भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते थे तो फैंस उस पर खूब प्यार बरसाते थे। दोनों क्यूट कपल्स में से एक थे, लेकिन उस दिन फैंस को झटका लगा जब सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की। बता दें कि, दोनों ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह से कुछ दिन पहले ही ये अनाउंसमेंट की।

इस अनाउंसमेंट के बाद सामंथा ने और भी कई पोस्ट किए। हाल ही में अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी के साथ चार धाम यात्रा में भी गई थीं, जिसके बाद बीते दिन वह दुबई पहुंचीं। इसी बीच जो बात सामने आई है वो ये कि सामंथा ने नागा के साथ की अपनी लगभग सभी फोटोज डिलीट कर दी है। सामंथा ने अपनी शादी की फोटोज से लेकर नागा के साथ की अपनी सभी रोमांटिक फोटोज को डिलीट कर दिया है। फिलहाल नागा के साथ की सामंथा की 3 फोटोज हैं।

आपको बता दें कि, इसी महीने के शुरुआत में नागा और सामंथा ने अलग होने की अनाउंसमेंट की। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, हमारे साथ शुभचिंतकों को बता दें कि काफी सोचने के बाद मैंने और चय ने बतौर पति-पत्नी अलग होने का फैसला किया है। हम खुशनसीब हैं कि हमारी सालों की दोस्ती आज भी बरकरार है और हमारे बीच का ये स्पेशल बॉन्ड हमेशा ही ऐसा रहेगा। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से रिक्वेस्ट है कि इस मुश्किल भरे समय में हमारी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें। आपके सपोर्ट के लिए थैंक्यू।

वैसे दोनों के अलग होने की खबरें तब आने लगी थीं कि जब सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम सामंथा अक्किनेनी से सिर्फ एस कर दिया था। दोनों स्टार्स से कई बार इस मुद्दे पर सवाल किए गए, लेकिन दोनों ने हमेशा इस मामले में कभी कमेंट नहीं किया और फिर सीधा सोशल मीडिया के जरिए अलग होने की घोषणा की।

Related Post

salman Khan charging for Bigg Boss 14 season

सलमान खान बिग बॉस 14 के सीजन का कितना कर रहे है चार्ज ? जानकर हो जाएंगे हैरान

Posted by - August 29, 2020 0
बिग बॉस 14 इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले सीजन में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने विनर ट्रॉफी अपने नाम की…