इंदौरः फिर बढ़ा खतरा, 24 घंटों में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

388 0

इंदौर। कोरोना वायरस का कहर कम हो गया था लेकिन अब फिर से इसका कहर दिखने लगा है। जिस तरह से लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे उससे ज्यादा खतरा है। इंदौर से आई ये खबर चौंकाने वाली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 20 हो गई है।

इनमें से 4 लोग एक ही परिवार के हैं। ऐसे ही 3 लोग और लोग मिले हैं। इसके अलावा 1 बॉम्बे हॉस्पिटल का और 1 एरोड्रम क्षेत्र का है। खास बात ये कि 9 में से दो लोग हाल ही में मुंबई से लौटे थे। जबकि, उसने मुंबई जाने के पहले कोरोना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव निकला। ऐसे ही एक 7 साल का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है। CMHO डॉ. के मुताबिक, इन सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।

बता दें कि, इससे पहले इंदौर में 4 सितंबर को कोरोना केस में एकदम से उछाल आया था। तब 9 लोग पॉजिटिव आए थे। चिंताजनक बात ये भी है कि, हाल ही में 7 लोगों को कोरोना पॉजिटिव आने पर उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। इनमें से सात लोगों में डेल्टा का वैरिएंट एवाय-4 मिला है। वहीं, सितंबर से 25 अक्टूबर की बात करें तो औसतन हर दिन 1 से 2 मरीज मिले हैं। 9 दिन ऐसे रहे जब मरीजों की संख्या 0 रही। दो बार तो लगातार 2 दिन तक यह संख्या 0 रही। सितंबर में 113 तो अक्टूबर के 25 दिन में 50 केस मिले हैं। यानी अब तक 163 केस मिल चुके हैं।

Related Post

inflation

Flashback 2019: तीन साल के उच्चतम स्तर पर खुदरा महंगाई, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट

Posted by - December 12, 2019 0
नई दिल्ली। केंद्र सरकार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर दोहरा झटका लगा है। जहां एक तरफ मुद्रास्फीति बढ़ी है। तो…
Rupali Suri also found corona infected

अभिनेत्री नताशा सुरी के बाद बहन रूपाली सूरी भी पाई गयी कोरोना संक्रमित

Posted by - August 15, 2020 0
बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा सुरी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी बहन रुपाली सुरी भी कोरोना वायरस की…