देश में कोरोना के 15,786 नए मामले आए सामने, 231 मरीजों की मौत

425 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटों में 15,786 नये मामले सामने है। वहीं बीते दिन से आज कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में 231 मरीजों की मौत हुई है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 3,41,43,236 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4,53,042 मरीज जान गंवा चुक हैं। फिलहाल देश में 1,75,745 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 18,641 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए। जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,35,14,449 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,24,263 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर पार करते हुए कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा कर लिया है। भारत ने सिर्फ 10 महीने में असंभव को संभव कर दिखाया। करीब 130 करोड़ की आबादी में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ वैक्सीनेशन का डोज का आंकड़ा देश के लिए बेहतरीन उपलब्धि है। टीकाकरण के मामले में भारत से आगे सिर्फ चीन है। फुल वैक्सीनेशन की बात की जाए तो भारत अपनी 28 करोड़ से ज्यादा आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण कर चुका है।

केरल में मिले 8 हजार से ज्यादा नए मरीज
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,733 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,79,317 हो गई। इसके अलावा 118 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 27,202 तक पहुंच गई है। केरल सरकार के मुताबिक, बुधवार से 9,855 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 47,79,228 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 81,496 है।

महाराष्ट्र में कोरोना से 39 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 1,573 नये मामले सामने आए और महामारी से 39 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,292 हो गई है। राज्य में सात जिलों और पांच नगर निगमों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जिलों में मुंबई में सर्वाधिक 427 मामले सामने आए। महाराष्ट्र के प्रशासनिक क्षेत्रों में, मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 708 नये मामले, पुणे क्षेत्र में 458, नासिक क्षेत्र में 244, कोल्हापुर में 88, लातूर में 40, औरंगाबाद में 18, नागपुर में 12 और अकोला क्षेत्र में पांच नये मामले सामने आए।

दिल्ली में एक भी मौत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 22 नये मामले आए और संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी के मरने की सूचना नहीं है। शहर में इस महीने में अभी तक संक्रमण से तीन लोगों (2, 10 और 18 अक्टूबर को) की मौत हुई है। वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में अभी तक कुल 14,39,488 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने तथा संक्रमण से कुल 25,090 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। शहर में अभी तक 14.14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

Related Post

इंटरनेट सेवा बंद

इंटरनेट सेवा बंद होने से टेलीकॉम कंपनियों को हर घंटे इतने करोड़ का हो रहा है घाटा

Posted by - December 28, 2019 0
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की वजह से देश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा…