नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल, 15 दिनों में 12 बार बढ़े दाम

417 0

नई दिल्ली। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल आया है। लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। सिर्फ अक्टूबर महीन में पेट्रोल 3.50 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 111.09 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली में डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और मुंबई में डीजल महानगरों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 15 अक्टूबर को 101.78 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।

 

4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली  105.14  93.87
मुंबई  111.09 101.78
कोलकाता 105.76 96.98
चेन्नई 102.40 98.26

 

देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है। डीजल की दरें भी रिकार्ड स्तर पर है। अक्टूबर महीने के 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल 12 बार महंगा हुआ है। 4, 12 और आज 13 अक्टूबर को छोड़कर अन्य सभी दिन तेल महंगा हुआ है।

वहीं पेट्रोल-डीजल की बेलगाम बढ़ती कीमतों से आम जनता बेहद परेशान हैं। त्यौहारों से पहले पेट्रोल-डीजल समेत अन्य जरूरत की चीजों पर महंगाई ने जमकर वार किया है। लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

Related Post

प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा के फैसलों पर असंतोष जताने वाले दस वरिष्ठ कांग्रेसी से आउट

Posted by - November 24, 2019 0
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव तथा यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के फैसले पर उंगली उठाने वाले…
Hadigam

हादीगाम में मुठभेड़ के बाद दो स्थानीय आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Posted by - July 6, 2022 0
कुलगाम: कुलगाम जिले के हादीगाम (Hadigam) इलाके में आज बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता…