पीएम मोदी आज लखनऊ में 75 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकर्पण

391 0

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लम्बे समय के बाद आज लखनऊ आ रहे है। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय अर्बन कानक्लेव में 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कानक्लेव में देश के सभी राज्यों के शहरी विकास मंत्री शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से रवाना होकर दस बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘न्यू अरबन इंडिया थीम’ पर केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा लखनऊ के सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित होंगे।

 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम के पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपए की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण/शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद व वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे।

लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में होने वाले इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल के माध्यम से चाबी देंगे। इस अवसर पर उनका पांच लाभार्थियों से संवाद का भी कार्यक्रम है। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में हाउसिंग की 75 सर्वश्रेष्ठ तकनीक और प्रौद्योगिकी की प्रदर्शन भी किया जाएगा। मंगलवार को कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के शहरी मिशन (अमृत, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश दस स्मार्ट सिटीज 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।  आयोजन के लिए लखनऊ में शहीद पथ, समतामूलक चौराहे से लेकर आयोजन स्थल तक को रंगबिरंगी लाइटों व झालरों से सजाया गया है।

गौरतलब है कि लखनऊ के सांसद तथा मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार शाम को लखनऊ पहुंच गए है। उनके साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, चंदौली से सांसद केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र पाण्डेय, लखनऊ के मोहनलाल गंज से सांसद केन्द्रीय नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी रहेंगे।

Related Post

The team of 'Main Hoon Atal' met CM Yogi

अभिनेता पंकज त्रिपाठी समेत ‘मैं हूं अटल’ की टीम ने सीएम योगी से की मुलाकात

Posted by - June 8, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से गुरुवार को फिल्म ‘मैं हूं अटल’ की टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री…
Nitin Gadkari

ईलेक्ट्रिक बसों के आने से किराया होगा सस्ता: नीतिन गडकरी

Posted by - October 8, 2022 0
लखनऊ। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड…
ak sharma

एके शर्मा ने अजगैन उन्नाव उपकेंद्र पर समाधान सप्ताह शिविर का किया निरीक्षण

Posted by - September 12, 2022 0
उन्नाव/ लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज सुबह अजगैन,उन्नाव स्थित 33/11 के0वी0 विद्युत् उपकेंद्र…