शख्स ने अनुपम को बताया बेकार, अभिनेता ने दिया करारा जवाब

419 0

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर ने हाल ही में ट्विटर पर Ask Me Anything सेशन शुरू किया। जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई सवाल किए। जिनके अभिनेता ने जवाब भी दिए हैं। आपको बता दें कि इस दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुपम खेर को ट्रोल करते हुए उन्हें ‘बेकार’ कह डाला। लेकिन अभिनेता ने भी यूजर को इस बात का बराबरी से जवाब दिया है।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1433593816422891520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1433593816422891520%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-30574896812011939796.ampproject.net%2F2108192119000%2Fframe.html

दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर ने हाल ही में ट्विटर पर Ask Me Anything सेशन शुरू किया। जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई सवाल किए। जिनके अभिनेता ने जवाब भी दिए। हालांकि इस दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुपम खेर को ट्रोल करते हुए उन्हें ‘बेकार’ कह डाला। लेकिन अभिनेता ने भी यूजर को इस बात का बराबरी से जवाब दिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

अमिताभ ठाकुर द्वारा दायर किया परिवाद की 6 को सुनवाई!

अभिनेता का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा भी कई लोगों ने अनुपम खेर से सवाल किए। किसी से उनसे फिल्मों के बारे में पूछा तो किसी ने उनसे उनकी पत्नी किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। एक यूजर ने अनुपम खेर से ये भी पूछा कि वो कितने साल के हैं क्योंकि उन्होंने अभिनेता को हमेशा अधिक उम्र का ही देखा है। अनुपम खेर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उम्र में किया रखा है दोस्त।

Related Post

तीजनबाई सीएम योगी से मिली

लखनऊ : पद्मभूषण विख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई सीएम योगी से मिली

Posted by - March 15, 2020 0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को पद्मभूषण विख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।…
शाहिद कपूर

‘कबीर सिंह’ फिल्म का ट्रेलर आज होगा रिलीज, जानें रिलीजिग का समय

Posted by - May 13, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर आज यानी सोमावर दोपहर एक बजे रिलीज…