जेपी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से जेपी के ही विचार को हटा रही संघी सरकार – लालू यादव

493 0

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जेपी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को लेकर बिहार की नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है। लालू यादव ने कहा- मैने जयप्रकाश जी के नाम पर छपरा में 30 साल पहले जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। उन्होंने आगे कहा- अब उसी यूनिवर्सिटी के सिलेबस से संघी बिहार सरकार एवं मानसिकता जेपी और लोहिला के विचार को हटा रही हैं। लालू यादव ने कहा ये बर्दाश्त के बाहर है, सरकार तुरंत संज्ञान ले और ऐसा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।

बता दें कि जेपी के विचारों को राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से हटा दिया गया, इसके अलावा लोहिया, राजा राम मोहन राय के भी विचार हटा दिए गए। बता दें, बिहार के सारण स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जेपी के विचारों को राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम से हटाने को लेकर सियासी बवाल मच रहा है।

लालू प्रसाद यादव व अन्य नेता इस मामले में नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार भी जेपी व लोहिया के समर्थक हैं। कहा जा रहा है कि जयप्रकाश नारायण के साथ ही राम मनोहर लोहिया, दयानंद सरस्वती, राजा राम मोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, एमएन राय जैसे महापुरुषों के विचार भी पाठयक्रम से हटाए गए हैं। उनकी जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सुभाष चंद्र बोस और ज्योतिबा फुले के विचारों को कोर्स में शामिल किया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- गाय को बनाना चाहिए राष्ट्रीय पशु!

ख्यात समाजवादी नेता रहे जय प्रकाश नारायण के विचारों को पाठ्यक्रम से हटाने को लेकर सारण के छात्र संगठन भी विरोध कर रहे हैं। जयप्रकाश के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय में उनके विचारों को तिलांजलि देने से छात्र वर्ग व समाज के प्रबुद्ध लोगों में रोष है। छात्र संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कहा कि महापुरुषों की जीवनी को पाठ्यक्रम में बहाल नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन होगा।

Related Post

akhilesh yadav

अखिलेश यादव के सामने सपा के महासचिव ने जिलाध्यक्ष को मंच पर जड़ा थप्पड़

Posted by - February 7, 2022 0
आगरा। बाह विधानसभा में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।…
cm yogi

जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को मिली स्वीकृति अभिनंदनीय : योगी आदित्यनाथ

Posted by - September 18, 2024 0
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अन्नदाता किसानों, उपभोक्ताओं और जनजातीय…

गंगा में डेड बॉडीज बह रही थीं और प्रधानमंत्री कहते हैं, यूपी बेस्ट स्टेट है- ममता बनर्जी, पेगासस पर भी घेरा

Posted by - July 22, 2021 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा…