यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, इस सिलसिले में यूथ कांग्रेस भी सक्रीय हो गई है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- कोरोना काल के दौरान यूपी सरकार का मिस मैनेजमेंट देखने को मिला।
श्रीनिवास ने कहा- मोदी जी कहते झोला लेकर आया हूं और झोला लेकर चला जाऊंगा, लेकिन वे पूरे देश को झोला देने में क्यों लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और बीजेपी है तो महंगाई है, सरकार को पेट्रोल पंप का नाम बदलकर वसूली केंद्र करना चाहिए।
कोरोना संकट में सोनू सूद के बाद राजनीतिक क्षेत्र से श्रीनिवास बीवी भी वैसे ही लोगों की मदद करते आ रहे हैं, जैसे जेल भेजे जाने से पहले तक बिहार के लोग पप्पू यादव की तरह आखिरी वक्त में भी उम्मीद भरी नजरों से देखते रहे – और बड़ी बात ये रही है कि तीनों की ही कोशिश किसी को निराश न करने की होती है, लेकिन जिस तादाद में इनके पास मदद की गुहार पहुंचती है पूरा करना काफी मुश्किल होता है।
भाजपा की सरकार होती तो किसानों को सुनती, यह तो मोदी सरकार है जिसे कंपनी चला रही- टिकैत
ऐसे में जबकि लगता है जैसे सरकारी मशीनरी जवाब दे गयी है और यूपी जैसे राज्यों में ऑक्सीजन की कमी बताने वालों पर एनएसए लागू करने और उनकी संपत्ति सीज कर लिये जाने के मुख्यमंत्री की तरफ से आदेश मिल रहे हों – ये मददगार भी कहीं कहीं उस राहगीर जैसा महसूस करने लगे हैं जो मार्च, 2016 से पहले किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते वक्त भी डरा रहता था कि पुलिस कहीं उसी को फंसा न दे।