तेजिंदरपाल सिंह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूके, पहलवान सोनम मालिक भी पदक रसे से बाहर

1006 0

टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 2-5 से शिकस्त दी। टीम इंडिया बेल्जियम के आगे इस मुकाबले में कहीं नहीं टिकी। उधर रेसलिंग में भारत को निराशा हाथ लगी। 62 किग्रा भार वर्ग में भारतीय पहलवान सोनम मलिक को हार का सामना करना पड़ा।

उन्हें मंगोलिया की पहलवान बोलोर्टुया ने हराया। पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में तेजिंदरपाल सिंह तूर ने निराश किया। वह ग्रुप ए में 13वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। इससे पहले बीता 11वां दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय महिला हॉकी टीम 41 साल बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

भारतीय पहलवान सोनम मलिक पदक की रेस से बाहर हो गई हैं। मंगोलिया की पहलवान खुरेलखू बोलोर्टुया की हार के बाद उनका कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया। खरेलखू को 62 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल तैयबे मुस्तफा ने 10-0 से हराया। खुरेलखू अगर यह मुकाबला जीत जातीं तो सोनम को रेपचेज राउंड में खेलने का मौका मिलता और उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका था।

चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर ,आगरा के कई गाव अलर्ट

इससे पहले 62 किग्रा भार वर्ग में भारतीय पहलवान सोनम मलिक को खुरेलखू बोलोर्टुया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सोनम पहले मुकाबले में आगे थीं लेकिन मंगोलियाई पहलवान ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। बोलोर्टुया को तकनीकी आधार पर 2 अंक मिले जिसके चलते वह मुकाबला जीतने में सफल रहीं थीं।

Related Post

बीसीसीसीआई ने किया विराट का बचाव, कोहली की शिकायत वाली खबर को बताया झूठा

Posted by - September 30, 2021 0
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर नाराजगी जताई है जिसमें कहा गया कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने…

ICC महिला एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार मिताली राज

Posted by - September 14, 2021 0
भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। मिताली (Mithali Raj…
Srikanth

इंडोनेशिया ओपन 2022: श्रीकांत किदांबी, लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर

Posted by - June 16, 2022 0
नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप (World Championships) के रजत पदक विजेता श्रीकांत किदांबी (Srikanth Kidambi), बैडमिंटन रैंकिंग में 11वें, इस्तोरा स्टेडियम…