हम लोकतंत्र में हैं गुलामी नहीं है, मांगें पूरी होने तक जीएसटी न दें- प्रदर्शन के पक्ष में बोले पीएम मोदी के भाई

577 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई ने गुजरात में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों के पक्ष में आवाज बुलंद की है। पक्ष में बोलते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा- जब तक मांगें न मानी जाएं, तब तक जीएसटी का भुगतान करना बंद कर दें। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोसिशन के उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी या कोई और हो, उन्हें आपकी सुननी पड़ेगी।

विरोध प्रदर्शन कर रहे के पक्ष में बोलते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी या कोई और हो, उन्हें आपकी सुननी पड़ेगी। प्रह्लाद मोदी का कहना है कि वो देश भर के 6.50 लाख राशन दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करते हैं।उन्होंने व्यापारियों से कहा कि मांगें मनवाने के लिए महाराष्ट्र सरकार औऱ केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज करें।

मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कारोबारियों से मुलाकात की, जो कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से परेशानी झेल रहे हैं। प्रह्रलाद ने कहा कि पहले कारोबारी महाराष्ट्र के सीएम को अपनी मांगों को लेकर पत्र लिखें कि हम मांगें पूरी होने तक जीएसटी नहीं देंगे। हम लोकतंत्र में हैं और गुलामी नहीं हैं। प्रह्लाद मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कारोबारियों से मुलाकात की, जो कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से परेशानी झेल रहे हैं।

अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच एमएम नरवणे ने की नेपाल के सेना प्रमुख से बात

उल्हासनगर, अंबरनाथ समेत कई जगहों के व्यापारियों से उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के वक्त तमाम मानकों का उल्लंघन करने को लेकर जो मुकदमे उन पर दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाना चाहिए। व्यापारी पहले ही काम धंधा न होने से परेशान हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से उनका धंधा चौपट हो गया है। मुंबई के सुदरवर्ती क्षेत्र में जीन्स वाशिंग यूनिट को दोबारा बहाल करने के काम में भी उन्होंने प्रह्लाद मोदी से मदद मांगी।

Related Post

चिराग पासवान

चिराग पासवान का बीजेपी पर निशाना, बोले- महात्वाकांक्षा की वजह से नहीं बनी महाराष्ट्र में सरकार

Posted by - November 12, 2019 0
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर विपक्ष तो विपक्ष एनडीए में शामिल एलजेपी ने भी आलोचना…
प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा ठाकुर का लोकसभा में विवादित बयान, गोडसे को बताया ‘देशभक्त’

Posted by - November 27, 2019 0
नई दिल्ली। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बुधवार को लोकसभा में एक…