सीतापुर । कोतवाली तालगांव इलाके के ब्लॉक परसेंडी क्षेत्र के समैसा पंचायत में वार्ड संख्या-9 में मतदान सूची में मतदाताओं के नाम कम व बाहर सूची में नाम ( Sitapur voter list messed up) पूरे होने पर हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए मतदाताओं ने मतपेटियों में पानी डालकर जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर जोनल मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। अफसरों ने लोगों को शांत कराया है।
हापुड़ में चुनाव में दो उम्मीदवारों में टकराव
हापुड़ के धौलाना के गांव लालपुर में मतदान केंद्र के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से चले लाठी-डंडों में करीब 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मतदान केंद्र पर पहुंची और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
मथुरा के बरसाना में चलीं गोलियां
मथुरा के थाना बरसाना की ग्राम पंचायत राकोली के गांव नहारा में मतदान के दौरान गोलियां चल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाराम व मलखान पक्ष में गोलियां चली हैं। घटना में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है।
11 बजे तक जिलों में मतदान का प्रतिशत
बांदा 20 फीसदी
कुशीनगर 20.70 फीसदी
मथुरा 23.97 फीसदी
हापुड़ 26.5 फीसदी
बुलंदशहर 23.4 फीसदी
फर्रुखाबाद 23.23 फीसदी
अंबेडकर नगर 21.98 फीसदी
बहराइच 25.24 फीसदी
बस्ती 24.57 फीसदी
कुशीनगर 20.70 फीसदी
मथुरा 23.97 फीसदी
हापुड़ 26.5 फीसदी
बुलंदशहर 23.4 फीसदी
फर्रुखाबाद 23.23 फीसदी
अंबेडकर नगर 21.98 फीसदी
बहराइच 25.24 फीसदी
बस्ती 24.57 फीसदी