earthquake northeastern india

असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके

771 0

गुवाहाटी : असम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके (Earthquake northeastern india)  लगे। असम में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, असम के सोनितपुर में बुधवार सुबह 7:51 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है।

असम में भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। यहां घरों को नुकसान पहुंचा है। सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गईं।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया। इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए।

क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए।

बिहार के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर समेत कई हिस्सों में भूकंप से धरती के हिलने की सूचना है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र असम के सोनितपुर जिले में था।

पीएम मोदी ने की असम के मुख्यमंत्री से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप को लेकर बात की. केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं असम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

अमित शाह ने सोनोवाल से बात कर लिया स्थिति का जायजा

असम के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। शाह ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

Related Post

सेहत से लेकर सौंदर्य तक अखरोट खाने के है ये बेमिसाल फायदे

Posted by - November 12, 2020 0
हेल्थ डेस्क.  प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, विटमिन्स, मैग्नीशियम, आयरन, ओमेगा-3 फैटी ऐसिड जैसे ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट आपके लिए…
yogi government

पिछले पांच सालों में यूपी में बढ़े 27 फीसदी पर्यटक और होटलों में साढ़े हजार कमरे भी

Posted by - May 15, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की पिछले पांच सालों में दूरदर्शी नीति का परिणाम है कि कोरोना के बाद…
CM Dhami

सीएम धामी ने किया नशा मुक्त उत्तराखंड का आह्वान, कहा-हम सबको मिलकर इसे है हराना

Posted by - December 12, 2023 0
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 (Drugs Free Devbhoomi…