PM Modi Vertual

वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी-‘बंगाल में शांति, विकास और सुरक्षा की ललक, होगा असल परिवर्तन’

1008 0

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के सातवें चरण के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम (Virtual) से बंगाल की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हर कोई चाहता है कि बंगाल का पुराना गौरव लौट आए। बंगाल में शांति, सुरक्षा और विकास की ललक दिख रही है।

पीएम मोदी (PM Modi)  ने वर्चुअल माध्यम से पश्चिम बंगाल के मतदाताओं, विशेष रूप से मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता के मतदाताओं को संबोधित किया।

 

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने कहा, “देश में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर सुबह से कई बैठकें किया। आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका। इसके लिए आपका क्षमाप्राथी हूं।”

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi)  कोलकाता के शहीद मिनार में सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन कोविड-19 की महत्वपूर्ण बैठक होने के कारण पीएम अपना बंगाल का दौरा रद्द कर दिया था।

बंगाल में ‘सोनार बांग्ला’ का संकल्प दिख रहा है

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभा की जोरशोर तैयारी की थी, लेकिन आना संभव नहीं था। बंगाल के बाहर रहता हूं, तो रवि ठाकुर की यह बात याद आती है.. ओ मेरे देश के माटी, तुम पर मैं सिर झुकाता हूं।

उन्होंने कहा कि बंगाल के असल परिवर्तन का आग्रह किया है। आपने जिस प्रकार से आशीर्वाद किया. भारी मतदान कर समर्थन किया. उसको व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। इस समर्थन का आभार व्यक्त करने लिए भी आया।

पश्चिम बंगाल के कोने -कोने में जाकर अनुभव किया है कि साकारात्मक बदलाव की इच्छा कितनी प्रबल है। हर संप्रदाय के लोग, पुरुष हो या महिला हो। सभी में सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए एक संकल्प दिख रहा है।

बंगाल में सत्ता परिवर्तन के प्रति आशा 

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पश्चिम बंगाल का चुनाव सत्ता बदलने के लिए नहीं है, वरन आशा भी देख रहा है। गांव हो या शहर हर जगह बेहतर जीवन, बेहतर शिक्षा, बेहतर रोजगार और बेहतर विकल्प के लिए तड़प देख रहा है। शांति, सुरक्षा और विकास की एक ललक बंगाल में देखने को मिल रही है। बंगाल एक ऐसे शासन के लिए लालायित है, जहां सरकार का हर विभाग ईमानदारी से काम करें। भेदभाव मुक्त, सद्भाव से युक्त ऐसी स्थिति व्यवस्था के लिए बंगाल वोट दे रहा है।

Related Post

Suspended

क्षेत्रीय नागरिकों और महिलाओं से अभद्र टिप्पड़ी पर ईओ निलंबित

Posted by - December 11, 2023 0
लखनऊ। क्षेत्रीय नागरिकों और महिलाओं के विरुद्ध  टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधिशासी अधिकारी को निलंबित…
CM Dhami

काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी, धामी ने पीएम और रेल मंत्री का जताया आभार

Posted by - February 20, 2024 0
देहारादून। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है।…
Harish Rawat

मुख्यमंत्री जी महिलाओं की फटी जींस पर नहीं उत्तराखंड पर ध्यान दीजिए : हरीश रावत

Posted by - March 18, 2021 0
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने सीएम तीरथ सिंह (CM Teerath Singh Rawat) रावत पर निशाना साधा है।…