पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee) पर जुवानी हमला करते हुए बोला कि ” ममता दीदी ( Mamta Banerjee) जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है। दीदी ( Mamta Banerjee) आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है। भारत का संविधान आपको इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें”।
पीएम मोदी ने कहा कि धमकी और गाली देनी वाली दीदी अब कह रही हैं कि कूल..कूल। दीदी तृणमूल कूल नहीं बंगाल के लिए शूल है, बंगाल को असहनीया पीड़ा देना वाला तृणमूल शूल है, बंगाल को रक्तरंचित करने वाला शूल है, बंगाल के साथ अन्याय करने वाला तृणमूल शूल है।
Didi, if you want to appease anyone, you have every right to do so. You want to abuse me, keep abusing me. But I will not let you abuse people's devotion and the identity of Ram Krishna Paramhans, Chaitanya Mahaprabhu, and Swami Vivekananda: PM Modi in Jaynagar pic.twitter.com/MZGnDvNNHN
— ANI (@ANI) April 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि “ममता दीदी ( Mamta Banerjee) को जय श्रीराम के आह्वान से दिक्कत है, दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत रही है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता है। लेकिन अब दीदी( Mamta Banerjee) को तिलक से दिक्कत है। अब दीदी( Mamta Banerjee) को भगवावस्त्र से दिक्कत है और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगे हैं”।
Mamata Didi has issues with 'Jai Shri Ram' slogan. Entire Bengal knows it. Didi has issues with Durga idol immersion. Entire Bengal knows it. Didi has now problems with vermillion & saffron cloth. Didi's men now call chotiwalas as rakshasas: PM Modi in Jaynagar pic.twitter.com/HJm50F3sTr
— ANI (@ANI) April 1, 2021
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि दीदी ( Mamta Banerjee) की समस्या क्या है, वो ये पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है। घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी ( Mamta Banerjee) बंगाल के लोगों को भूल गईं। यहां उन्नयन के नाम पर उन्होंने 10 साल में क्या किया, इसका कोई ठोस जवाब दीदी के पास नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि शोभा मजूमदार जी बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया। शोवा जी का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है। जब मैं ऐसे अपराध के बाद दीदी को कूल-कूल कहते देखता हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है।