गुवाहाटी । असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections) तीन चरणों में कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को कराया जाएगा। इससे पहले आज भाजपा का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections) के लिए आज भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास भी मौजूद रहे।
Citizenship Amendment Act (CAA) has been passed by the Parliament and it is to be implemented, it will be implemented in letter & spirit: BJP national president JP Nadda.#AssamAssemblyPolls pic.twitter.com/RPD5QRt7Vj
— ANI (@ANI) March 23, 2021
- बता दें कि असम में पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को मतदान कराया जाना है
- तीन चरणों के चुनाव के बाद नतीजे 2 मई को जारी किए जाएंगे