पुणे । भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला है। पिच रन बनाने के लिए अच्छी है।
#INDvsENG 1st ODI (D/N): England win the toss, elects to field first against India at Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune in the three-match ODI series
— ANI (@ANI) March 23, 2021
क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू
Team India Playing XI: Rohit Sharma, Virat Kohli (C), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Shreyas Iyer, Hardik Pandya, Krunal Pandya, Shardul Thakur, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna#INDvsENG
— ANI (@ANI) March 23, 2021
मैच शुरू होने से पहले इन दो भारतीय खिलाड़ियों को कैप सौंप दी गई है, इसका मतलब साफ है कि दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। भारत की प्लेइंग इलेवन टॉस के बाद ही पता लग पाएगी।
पुणे में इंग्लैंड का हरा चुका भारत
2017 में भारत और इंग्लैंड (India Vs England 1st Odi) की टीमें जब पुणे में पिछली बार भिड़ी थीं, तब भारत ने 351 के टारगेट को हासिल किया था। लोकल ब्वॉय केदार जाधव का बल्ला जमकर बोला था।
विराट के निशाने पर सचिन-पोटिंग का रिकॉर्ड
किंग कोहली पिछले 487 दिनों में एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने अर्धशतकीय पारियां तो कई खेली हैं, लेकिन वह उसे शतक में बदलने में असफल रहे। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था। यही नहीं उन्होंने वन-डे में अपना आखिरी शतक दो साल पहले रांची में मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।
अगर आज विराट शतक जड़ते हैं तो घरेलू जमीन पर सर्वाधिक एकदिवसीय शतक (20) के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। यही नहीं शतकीय पारी लगाने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल कोहली और पोंटिंग दोनों ही 41 शतकों के साथ बराबरी पर हैं और शीर्ष पर कायम हैं।
आंकड़ों में कौन भारी?
- कुल मैच: 100
- भारत जीता: 53
- इंग्लैंड जीता: 42
- टाई: 2
- रद्द: 3
कैसी रहेगी पिच और क्या है मौसम का मिजाज?
पुणे की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। नए स्टेडियम में अबतक सिर्फ चार वन-डे ही खेले गए हैं। दिन में तापमान 35 डिग्री के ऊपर का तापमान शाम होते-होते राहत दे जाएगा। ओस की वजह से टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी ही चुनेगा। चार में से तीन बार टीमों ने 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया है।
Iइंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले मैच में भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टेस्ट और टी-20 के बाद अब वन-डे की बारी है। भारत-इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है। पूरी श्रृंखला पुणे में ही खेली जाएगी। अब से कुछ ही देर में टॉस हो जाएगा।