CM Dhami

CM Dhami ने छात्रों के लिए नौ मोबाइल साइंस लैब का किया उद्घाटन

16 0

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी जिलों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कैंप कार्यालय से नौ मोबाइल साइंस लैब का उद्घाटन किया । एक्स पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन मोबाइल साइंस लैब के माध्यम से छात्रों की वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ‘नवाचार आधारित शिक्षा’ को बढ़ावा मिलेगा। “यह प्रयास विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने और ‘नवाचार आधारित शिक्षा’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इन मोबाइल साइंस लैब के माध्यम से छात्रों की वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा मिलेगा और वे व्यावहारिक अनुभव का भी हिस्सा बनेंगे,” सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा।

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) के प्रोफेसर पंत ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) राज्य के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने का काम कर रही है। इस परियोजना के तहत कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रयोगशाला प्रैक्टिकल, विज्ञान अध्ययन एवं प्रदर्शन के माध्यम से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों को सीखने व समझने का अवसर दिया जा रहा है।

प्रोफेसर पंत ने बताया कि परियोजना के दूसरे चरण के तहत शेष नौ जिलों उत्तरकाशी, राइंका, खेड़ा, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, आश्रम, बागेश्वर एवं वास्तुशास्त्र में काम किया जा रहा है।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को कक्षा एक से 12 तक छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। उनके लिए 15 छात्रावास, पांच आवासीय विद्यालय एवं तीन आईटीआई भी निशुल्क संचालित किए जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग एवं मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने यह भी कहा कि भीख मांगने वाले बच्चों को छुड़ाया जा रहा है और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवाओं और वयस्कों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Related Post

cm pushkar singh dhami

CM पुष्कर ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत तीन छात्राओं को चेक प्रदान किए

Posted by - November 24, 2021 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)  ने बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना (Mukhyamantri Vatsalya Yojana) के तहत मुख्यमंत्री…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय ने वीर सावरकर को उनकी जयंती पर किया नमन

Posted by - May 28, 2024 0
रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर आज मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM…
इग्नू में बीबीए कोर्स

इग्नू में बीबीए कोर्स की पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई,प्रवेश परीक्षा 14 जून को

Posted by - April 16, 2020 0
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने 12वीं पास छात्रों के लिए एक नया कोर्स लॉन्च किया है।…