CM Vishnudev Sai

ईडी की न‍ियम‍ित जांच, प्रदेश सरकार का कोई लेना-देना नहीं : मुख्‍यमंत्री साय

17 0

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई काे लेकर मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कई तरह के घाेटाले किए हैं। ईडी केंद्रीय एजेंसी है, उसमें प्रदेश का कोई लेना देना नहीं है। यह ईडी की न‍ियम‍ित जांच है। उन्‍होंने (CM Vishnudev Sai) कहा क‍ि जब भी ईडी कार्रवाई की है तो कांग्रेस प्रदेश सरकार पर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाती है, जो गलत है। उल्‍लेखनीय है क‍ि ईडी की कार्रवाई पर विधानसभा में भी हंगामा हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक कार्रवाई का बहिष्कार कर भिलाई के लिए रवाना हो गये हैं।

इधर, भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि कांग्रेस की पांच साल तक जो सरकार थी, उसमें तरह-तरह किस स्कैम और घोटाले हुए हैं। जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि कई लोग जेल के अंदर भी हैं और कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं। ईडी की यह नियमित जांच है, इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है। कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप पूरी तरह से गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ईडी की कार्रवाई है। ईडी केंद्रीय एजेंसी है, उसमें प्रदेश का कोई लेना-देना नहीं है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापा मारा है। भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी सुबह से छापेमारी कर रही है। भूपेश बघेल के घर सहित 14 अन्य जगहों पर केंद्रीय एजेंसी ने छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि, केंद्रीय एजेंसी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगला में ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की टीम सुबह 7:00 बजे तीन ईनोवा कार से पहुंची थी।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की प्रभावी पहल: मुख्यमंत्री साय

Posted by - January 18, 2025 0
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा और दूरदर्शी सोच के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा स्वामित्व योजना को प्रभावी रूप से…
Valley of flowers

विश्व धरोहर ‘फूलों की घाटी’ में फूलों का दीदार करने पहुंच रहे हैं पर्यटक

Posted by - July 20, 2023 0
चमोली। विश्व धरोहर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ‘फूलों की घाटी’ (Valley of Flowers) में बेशुमार रंग बिरंगे फूल…
Nitin Gadkari

नितिन गडकरी ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ‘इनोवेशन बैंक’ का रखा प्रस्ताव

Posted by - June 18, 2022 0
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन (Central road transport) और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुनियादी ढांचे के विकास…