AK Sharma

प्रयाग की मिट्टी के लिए हर काम करने को तैयार: एके शर्मा

143 0

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकुंभ की कलश स्थापना और विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर नगर विकास मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) भी प्रयागराज में मौजूद रहे।

इस दौरान वह प्रयागराज नगर निगम द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली भी देखने पहुंचे। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में प्रयागराज का वैभव पुनर्स्थापित हो रहा है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयाग जैसे महान तीर्थ के लिए विकास और निर्माण कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ जा रही है।

मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि प्रयाग से खुद उनका बहुत निजी जुड़ाव है। यहां पढ़-लिखकर वह आगे बढ़े और प्रयाग की पुण्यभूमि के लाभार्थी रहे हैं और इसकी कृपा से ही उन्हें नगरीय विकास मंत्री बनने का सौभाग्य मिला।

लिहाजा, वह हर वक्त इस मिट्टी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। मंत्री ने कहा, प्रयागराज की शोभा और सुख-सुविधाएं बढ़ाने के लिए वह हरसंभव कदम उठाएंगे। इसके तहत महाकुंभ से पहले नगर निगम ने बहुत सारे स्वच्छता और विकास कार्य कराए हैं।

इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले प्रयागराज पर उचित ध्यान नहीं दिया गया लेकिन जब से डबल इंजन की सरकार आई, तब से प्रयाग में तेजी से सैकड़ों विकास कार्य संपन्न हुए हैं और शुक्रवार को पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया है।

शिवालय पार्क को बताया अद्वितीय

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा, महाकुंभ से पहले प्रयागराज में सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने का हरसंभव कार्य किया जा रहा है। प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है तो अद्वितीय शिवालय पार्क का निर्माण कराया गया है।

महाकुंभ में होगा डिजिटल भारत का दर्शन

मंत्री ने कहा, कि प्रधानमंत्री के विजन के तहत महाकुंभ 2025 को डिजिटल इंडिया और आधुनिक भारत की विरासत का दर्शन कराने वाला कुंभ प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारे स्वच्छता कर्मियों की भी रहेगी।

Image

मेयर और आयुक्त के साथ खिंचवाई तस्वीरें

नगर निगम द्वारा यमुना क्रिश्चन कॉलेज मैदान में बनवाई गई वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक रंगोली में स्वच्छता संदेश की मंत्री ने सराहना की। साथ ही रंगोली बनाने वालों और इसमें योगदान देने वालों को उन्होंने बधाई भी दी। इसके बाद उन्होंने रंगोली को मिले ‘लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर भी खिंचवाई।

मंत्री (AK Sharma) के साथ नगर निगम महापौर गणेश केशरवानी, प्रयागराज उत्तर विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग भी मौजूद रहे।

Related Post

Incense

अयोध्या धाम में मंदिर होंगे स्वच्छ, ईश के चरणों में चढ़े फूलों से बनाई जाएगी धूप

Posted by - January 20, 2024 0
अयोध्या। अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratishtha) कार्यक्रम के दौरान और इसके बाद मंदिर…
PM Modi

पीएम मोदी आज करेंगे प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर (Pragati Maidan Integrated…