Amrit Abhijat

प्रमुख सचिव नगर विकास ने एक हफ्ते के विशेष सफाई अभियान को दी हरी झंडी

11 0

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने प्रयागराज पहुंचकर उच्च स्तरीय बैठक की।

महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर जारी नगर निगम, जल निगम और सीएनडीएस के स्वच्छता एवं विकास के तमाम कार्यों की प्रगति जानने के बाद आगे के एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 20 दिसंबर तक सभी जरूरी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

महाकुंभ को लेकर निगम की सफ़ाई व्यवस्था, जन जागरूकता अभियान और निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और समीक्षा की।

नगर निगम आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने निगम की तैयारियों, सफ़ाई व्यवस्थाओं और मेले के लिए शहर में हो रही तकनीकी प्रगति की बारीकी से जानकारी दी। साथ ही निगम की ओर से कुंभ तक होने वाले कार्यों के एक्शन प्लान से भी अवगत कराया।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने जल निगम और सीएनडीएस अधिकारियों से भी महाकुंभ से जुड़े कामकाज का ब्योरा लिया और शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

महाकुम्भ-2025 में 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में शुरू हुई तैयारी

बैठक में प्रमुख सचिव (Amrit Abhijat) ने प्रयागराज में उत्कृष्ट स्तर की स्वच्छता सुनिश्चित करने और 25 दिसंबर से एक सप्ताह के विशेष स्वच्छता अभियान को हरी झंडी भी दी।

नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई इस बैठक में जल निगम जेएमडी अमित सिंह, एसबीएम मिशन निदेशक, मनोज झा और नगर निगम अपर आयुक्त दीपेंद्र यादव, चीफ इंजीनियर, सतीश कुमार समेत नगर निगम के अन्य अधिकारीगण और टीमें उपस्थित रहीं।

Related Post

cm yogi

त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान: सीएम योगी

Posted by - June 13, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार…