AK Sharma

बदलापुर महोत्सव में 501 जोड़ों की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

14 0

जौनपुर। बदलापुर में दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आयोजन शनिवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगा। महोत्सव के पहले दिन शनिवार को लगभग 500 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराया गया, जिसमें 10 मुस्लिम जोड़े का निकाह पूरे रस्मों रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री डॉ ए के शर्मा (AK Sharma) ने पहुंचकर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर 10 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया। जिसको पाकर दिव्यांगजन काफी खुश नजर आ रहे थे। बदलापुर महोत्सव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है, साथ ही सरकार द्वारा आम जनता को प्रदान किए जाने वाले तमाम तरह की सरकारी सुविधाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दिया जा रहा है। महोत्सव में जनपद ही नहीं अन्य प्रदेशों के भी तमाम जनप्रतिनिधि उद्योगपति भी मौजूद रहे ।

Image

प्रभारी मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma)ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधायक बदलापुर के सहयोग से काफी संख्या में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है, जिसमें 10 मुस्लिम जाेड़े भी शामिल है इनका भी निकाह कराया गया है। साथ ही साथ 10 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया है।

Image

सामूहिक विवाह के दौरान उपस्थित जन समूह को आनंद करने के लिए तमाम तरह मंगल गीत का भी आयोजन किया गया। विवाह के दौरान गए जाने वाले तमाम गीतों को भी महिलाओं ने मंच से गया। विभिन्न प्रदेशों से आए तमाम कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Image

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री के शर्मा (AK Sharma)को सम्मानित किया गया, साथ ही साथ मोनी बाबा के रूप में विख्यात संत को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।

Image

इस दौरान जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Post

Mamta Banerjee

ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा लेटर, टीकाकरण नीति को बताया खोखला

Posted by - April 20, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने केंद्र के टीकाकरण अभियान पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी को…
Digital Health Card

बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

Posted by - May 6, 2023 0
लखनऊ। बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड (Digital Health Card) बनाने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना है। प्रत्येक…