CM Yogi gave gifts to the newlyweds

बेटी और उसके सम्मान की रक्षा डबल इंजन सरकार का लक्ष्यः सीएम योगी

13 0

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद जिस नए भारत का निर्माण हुआ, उसमें महिलाओं के लिए सम्मानजनक स्थान बनाया गया। पीएम मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से जो कार्यक्रम प्रारंभ किया, उसके जरिए देश के अंदर प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया जा रहा है। बेटियों का संरक्षण हर हाल में हो, उन्हें बचाया-पढ़ाया जा सके। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार का संकल्प है कि हर हाल में बेटी और उसके सम्मान की रक्षा करना है। साथ ही ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को बेटी के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के साथ जोड़ना है और इसी के तहत सामूहिक विवाह का ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पिंडरा के नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित 401 जोड़ों के विवाह समारोह में उपस्थित हुए। सीएम ने नवदंपति को मंगलमय जीवन की शुभकामना देते हुए उन पर पुष्पवर्षा भी की।

हर घर में शौचालय निर्माण नारी गरिमा और पीएम-सीएम आवास नारी गौरव का प्रतीक

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बेटियां जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व दे सकती हैं और इसी के लिए हर घर में शौचालय निर्माण नारी गरिमा का प्रतीक बना। पीएम-सीएम आवास योजना नारी गौरव का प्रतीक बना। धुएं से मुक्त करने के लिए उज्ज्वला योजना का फ्री कनेक्शन बहन-बेटियों की आंखों के साथ-साथ फेफड़ों की सुरक्षा का बड़ा कदम था। देश में 10 करोड़ और यूपी में इससे लगभग दो करोड़ परिवार लाभान्वित हुए।

आयोजन दे रहा संदेश- हम सब मिलकर सामाजिक कुरीति पर कर सकते हैं जोरदार प्रहार

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यह आयोजन संदेश दे रहा है कि हम सब सामूहिक रूप से मिलकर सामाजिक कुरीति पर जोरदार प्रहार कर सकते हैं। यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वैवाहिक बंधन में जुड़ रहे 401 वर-वधू का संकल्प महान, अभिनंदनीय, सराहनीय है। इन्होंने बाल विवाह और दहेज मुक्त विवाह के खिलाफ आवाज उठाकर कहा कि दहेज मुक्त वैवाहिक बंधन से जुड़कर खुद को पितृऋण व मातृऋण से उद्धृण करेंगे। कई बार दहेज रूपी दानव अनेक परिवारों के सामने संकट खड़ा करता है। कई बार दर्दनाक समाचार सुनने को मिलता है कि दहेज न देने के कारण वैवाहिक कार्यक्रम निरस्त हो जाते हैं। बेटियों का विवाह तय नहीं हो पाता है। ऐसे में उन सबसे अलग हटकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से यह प्रयास प्रारंभ हुआ है। जिन युवाओं ने इस कार्यक्रम से खुद को जोड़ा है, वे और उनके अभिभावक अभिनंदन के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से चार लाख से अधिक बेटियों की हो चुकी शादी

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि महिला स्वयंसेवी समूह के माध्यम से तीन करोड़ लखपति दीदी के निर्माण का बड़ा लक्ष्य भी पीएम मोदी का अभियान है। आयुष्मान भारत में 70 वर्ष से ऊपर हर व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलना प्रारंभ हो गया है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम की प्रेरणा से हम लोगों ने 2017 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रारंभ किया था। सरकार 51 हजार रुपये देती है। इसमें 10 हजार रुपये से वर-वधू के कपड़े व अन्य सामान उपलब्ध कराते हैं। 35 हजार रुपये वधू के खाते में जमा होते हैं और छह हजार रुपये पंडाल समेत अन्य मद में खर्च कर भव्यता से यह कार्यक्रम कराते हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब तक चार लाख से अधिक बेटियों की शादी संपन्न हो चुकी है। दूसरी तरफ एक करोड़ परिवारों को डबल इंजन सरकार 12 हजार रुपये सालाना (दिव्यांगजन, वृद्धावस्था व निराश्रित महिला पेंशन) की सुविधा दे रही है।

401 बेटियों के सामूहिक विवाह से जुड़ना हम सबके लिए गौरवपूर्ण क्षण

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि डॉ. अवधेश सिंह ने पिंडरा के अंदर इतना बड़ा यज्ञ किया है। देवयज्ञ का पुण्य तो प्राप्त होता ही है, सद्गृहस्थ के लिए सबसे बड़ा यज्ञ कन्यादान है। 401 बेटियों के सामूहिक विवाह से जुड़ना हम सबके लिए गौरवपूर्ण है। यदि घर में शादी करते तो संभवतः एक साथ इतनी संख्या में लोग नहीं आ पाते, लेकिन इन दंपतियों को पूर्व जन्म का पुण्य फल प्राप्त हो रहा है कि इनके विवाह का निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य जिलाधिकारी व जनपद के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। सीएम ने नवदंपतियों से कहा कि यह दिन आपके जीवन के लिए ऐतिहासिक है और यह सदैव स्मरणीय भी बने रहना चाहिए।

योगी सरकार का ऐतिहासिक कदम, प्रदेश में सौर ऊर्जा से संचालित हो रहीं जल जीवन मिशन की 33 हज़ार योजनाएँ

इस अवसर पर योगी सरकार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक व पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सिंह, त्रिभुवन राम, सुनील पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बीपी सरोज, महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) के हाथों मिला उपहार

नवजीवन में प्रवेश करने वाले कई नवदंपतियों को सीएम के हाथों उपहार मिला। इसमें साधना-अभिषेक, पूनम-अजय, प्रिया-शनि, ज्योति-कृष्णदत्त, अनीषा-राहुल, सविता-कुलदीप, वंदना-धर्मराज आदि शामिल रहे।

सीएम ने लाभार्थियों को सम्मानित किया

गांवों में यहां योजनाओं की लाभार्थियों को चाबी देकर सम्मानित किया। सीएम के हाथों श्रीमती बिंदु, बाबी सिंह, प्रमिला, पूजा सोनकर व माधुरी को चाबी प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने नेशनल इंटर कॉलेज, पिंडरा में समाजसेवी विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में विधायक अवधेश सिंह, कॉलेज के प्रबंधक रजनीकांत राय आदि मौजूद रहे।

Related Post

AK Sharma

मऊ के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्षों से बंद पड़ी परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ ज़मीन पर होगा औद्योगिक विकास

Posted by - February 9, 2024 0
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के औद्योगिक विकास के लिए हमेशा संकल्पित रहते हैं। उसमें भी विशेष रूप उत्तर प्रदेश…
CM Yogi

जनता नहीं अब अपराधी कर रहे पश्चिमी यूपी से पलायन : सीएम योगी

Posted by - March 28, 2024 0
मुजफ्फरनगर/शामली/सहारनपुर । बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का पश्चिमी यूपी में धुआंधार प्रचार अभियान दूसरे दिन भी…