चंडीगढ़। पीएम मोदी (PM Modi) नौ दिसंबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री पानीपत के सेक्टर 13-17 में आएंगे। यहां से पीएम बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) पानीपत से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojna) की शुरुआत करेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य देश की महिलाओं को स्वरोजगार देना है। इसके तहत महिलाएं अपने गांव या फिर अपने ग्रह स्थान पर रहकर भी काम कर सकेंगी। वहीं पीएम के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।
खबरों की मानें, तो पीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सुरक्षा बल के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है। जिसमें मधुबन, करनाल और सोनीपत से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। जिसके बाद तीनों शहरों से पुलिस फोर्स भेजी जाएगी।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। वहीं अभी से ही पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी पूरा हो गया है।
सीएम सैनी रख रहे कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर
प्रधानमंत्री (PM Modi) के होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सीएम सैनी खुद नजर रख रहे हैं और अधिकारियों से तैयारियों से जुड़ा अपडेट ले रहे हैं। वहीं सीएम नायब सैनी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार कार्यक्रम स्थल पर आकर भी निरीक्षण कर चुके हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का कहना है कि ड्रोन से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है और लगातार कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।