training of sewer & septic tank

सीवर व सेप्टिक टैंक सफाई में सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें: पुरुषोत्तम

61 0

सहारनपुर। मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट पर सफाई मित्र सुरक्षा अभियान अमृत 2.0 के अंतर्गत आईईसी कार्यशाला का आयोजन कर सीवर एवं सेप्टिक टैंक (Septic Tank) सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। उनकी सुरक्षा और लाभ के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सभी सीवर एवं सेप्टिक टैंक (Septic Tank) सफाई मित्र कार्य करते समय अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखे और निगम द्वारा उपलब्ध करायी किट का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ‘नमस्ते योजना’ के अंतर्गत प्रत्येेक सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्र का 10 लाख रुपये तक का बीमा तथा आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा जो भी सफाई मित्र सीवर सेप्टी टैंक खाली करने वाली मशीन यदि खरीदता है तो उस पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि जब भी कही सीवर खाली करें या उसकी सफाई करें तो उसके चारों ओर बेरिकेटिंग लगाकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि लोगों को सीवर व सेप्टिक टैंक सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 14420 व स्टेट हेल्प लाइन नंबर 1533 तथा निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008027 व 8477008015 के बारे में भी जानकारी दें।

उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए किया जा रहे ठोस प्रयास: एके शर्मा

अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान अनेक तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा लोगों को अवगत कराएं कि तीन साल में एक बार अवश्य टैंक की सफाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीवर व सेप्टिक टैंक (Septic Tank) की सफाई मशीनों द्वारा की जाए। और एप्रेन, हैलमेट, गलब्स, मास्क, गोगल्स, जूते आदि पूरी किट का उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके अलावा नगर स्वास्थय डॉ. आर सी गुप्ता व मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला में सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्रों के अलावा एई ओमप्रकाश, जेई विनित राणा व देवेंद्र सिंह तथा एसबीएम टीम के इंतजार व रेणु कुमार आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आजम ने किया।

Related Post

CM Yogi

महंत नृत्य गोपाल दास से मिले सीएम योगी, स्वास्थ्य की ली जानकारी

Posted by - June 15, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन संतों से मिले और उनका हालचाल जाना। गुरुवार…
CM Yogi

डबल इंजन की सरकार सपने नहीं दिखाती, हकीकत बुनती है : योगी आदित्यनाथ

Posted by - March 16, 2024 0
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को यहां आवास विकास मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।…
UPSIDA

24 औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक कायाकल्प की प्रक्रिया पूरा कराएगी योगी सरकार

Posted by - October 15, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार प्रदेश में इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण व विकास…