उत्तराखंड में नई सरकार के गठने के साथ ही प्रदेश के नौकरशाही में लगातार बदलाव हो रहे हैं। इसी क्रम में सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे मेहरबान बिष्ट (Meharban Singh Bisht) को हटाकर आईएएस रणबीर सिंह चौहान को सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

सूचना महानिदेशक पद से हटाए गए मेहरबान सिंह बिष्ट (Meharban Singh Bisht)
जारी किए गए आदेश के अनुसार लंबे समय से सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट (Meharban Singh Bisht) को सूचना महानिदेशक पद से हटा दिया गया है और सूचना महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी आईएएस रणबीर सिंह चौहान को सौंप दी गई है।
बता दें कि पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट (Meharban Singh Bisht) पर नियम के विरुद्ध तमाम चैनलों और पोर्टलों पर विज्ञापन देने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उत्तराखंड शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को सूचना महानिदेशक के पद से मुक्त कर दिया है।