UPITS-2024

नए एंटरप्रिन्‍योर्स के लिए वरदान साबित हो रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

97 0

ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्‍सपो सेंटर एवं मार्ट में बुधवार से शुरू हुआ उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो (UPITS) नए एंटरप्रिन्‍योर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का मंच मिलने से ये एंटरप्रिन्‍योर्स न केवल उत्‍साहित हैं, बल्कि योगी सरकार द्वारा कारोबार को बढ़ाने के लिए बड़ा प्लेटफार्म देने और प्रोत्‍साहन से भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े मंच पर अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाना उनके लिए काफी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि यहां उनके उत्‍पादों को न केवल भारत, बल्कि भारत के बाहर से आने वाले बॉयर्स से भी काफी अच्छा रिस्‍पांस मिल रहा है, जो उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा।

277 नए एक्सपोर्टर्स ने लगाए हैं स्‍टॉल

उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो (UPITS) युवा उधमियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस शो के एक्‍सपोर्ट पवेलियन में आए लगभग 400 एक्सपोर्टर्स में 277 नए एक्सपोर्टर्स हैं, इनमें अधिकांश एक्सपोर्टर्स ऐसे हैं, जिन्‍होंने 2-3 साल पहले ही अपना कारोबार शुरू किया है। इस प्रदर्शनी में उनके उत्‍पादों को काफी पंसद किया जा रहा है और बॉयर्स उनके उत्‍पादों की खरीदारी में काफी रुचि दिखा रहे हैं।

सीए की नौकरी छोड़ शुरू किया स्‍टॉर्टअप

सिद्धार्थनगर के युवा कारोबारी दिव्‍यम आहार के फाउंडर दिलीप चौहान ने सीए की अच्‍छी खासी नौकरी छोड़कर दिव्‍यम आहार नाम से अपना स्‍टॉर्टअप शुरू किया है, जो अब गति के साथ आगे बढ़ रहा है। दिलीप चौहान कहते हैं, हम काला नामक राइस बनाते हैं, जिसको काफी अच्‍छा रिस्‍पांस आ रहा है।

उन्‍होंने कहा, सरकार जिस तरह स्‍टॉर्टअप को बढ़ावा दे रही है, वह हम जैसे युवाओं के लिए काफी महत्‍वपूर्ण साबित हो रहा है। उन्‍होंने कहा, यह प्रोडेक्‍ट वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडेक्‍ट के अंतर्गत आता है। हमें भारत के साथ ही विदेशों से भी अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। यह सब सरकार के स्‍पोर्ट और प्रोत्‍साहन से संभव हो पा रहा है।

विदेश के बॉयर्स आने से हूं उत्‍साहित

चीनी मिट्टी इंडिया की फाउंडर मथुरा निवासी गार्गी गौर भी अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड फेयर जैसा मंच मिलने से काफी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, हमें दूसरी बार इस ट्रेड फेयर में शामिल होने का मौका मिला है। पिछली बार भी हमें बहुत अच्‍छी अपॉरच्‍यूनिटी मिली थी। हमारे पास बहुत सारी एजेंसी के लोग आए थे। इस बार भी बहुत उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि इंडिया के अलावा बाहर के देशों से भी लोग आ रहे हैं। हमें अच्‍छा रिस्‍पांस मिलने की वजह से यह ट्रेड फेयर हमारे लिए बहुत बड़ी अपॉरच्‍यूनिटी साबित हो रही है।

जर्मनी, नेपाल और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में हो रहा एक्‍सपोर्ट

टेराकोटा उत्‍पाद का कारोबार करने वाले गोरखपुर के युवा एन्‍टरप्रिन्‍योर सहर्ष ने कहा कि यहां आयोजित हुआ बी-टू-बी सेशन के माध्‍यम से उन्‍हें काफी रिस्‍पांस मिला है। इसमें बहुत सारे एक्सपोर्टर्स से कनेक्‍ट होने का मौका भी मिला। उन्‍होंने कहा कि हमारे उत्‍पादों को काफी पंसद किया जा रहा है। हाल में ही जर्मनी, नेपाल और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में भी एक्‍सपोर्ट करने का अवसर मिला है। उन्‍होंने कहा, ऐसी प्रदर्शनी के माध्‍यम से अपने उत्‍पादों को एक्‍सपोजर करने का मौका मिलता है, जो हमारे से काफी बड़ी अपॉरच्‍यूनिटी है।

मिल रहा है बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस

हाथ से भगवानों की पोशाक बनाने का व्‍यवसाय करने वाली वृंदावन, मथुरा निवासी कीर्ति ने कहा कि उत्‍तर-प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो जैसा मंच मिलना मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है। उन्‍होंने कहा कि हमने पिछले साल भी यहां स्‍टॉल लगाया था, तब भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था और इस बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। उन्‍होंने कहा, मैं यहां दूसरी बार ट्रेड फेयर में आईं हूं। पिछली बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था और इस बार भी बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। चाहे ओवरसीज क्‍लाइंट्स की बात हो या फिर बी-टू-बी क्‍लाइंट की बात हो, या फिर इंडिया या इंडिया के बाहर होल सेल के तहत शॉप लगाने की बात, हर जगह से अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है।

योगी सरकार की मदद से संवर रही ओडीओपी उद्यमियों की जिंदगी

उन्‍होंने कहा, इस बार फेयर में दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, पंजाब के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से काफी लोग आ रहे हैं। सभी को स्‍टॉल बहुत अच्‍छी लग रही है। उन्‍होंने कहा, यह प्रदेश सरकार का बहुत बड़ा सहयोग है कि मुझे अपने उत्‍पाद को इतना बड़ा एक्‍सपोजर देने का मौका मिल रहा है।

Related Post

Sunil Yadav

नोडल अधिकारी ने दोस्तपुर नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों के कसे पेंच

Posted by - November 27, 2022 0
सुलतानपुर। दोस्तपुर नगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने जब नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav)…
NRC

बीजेपी के मंत्री ने असम में NRC ड्राफ्ट को किया खारिज, बोले- इसकी जरूरत नहीं

Posted by - November 20, 2019 0
गुवाहाटी। असम में बीजेपी सरकार के मंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने एक बार फिर से एनआरसी पर अपना असंतोष जताया…

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब

Posted by - January 12, 2019 0
स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खराब शुरुआत से उबारा। भारत 40 ओवरों में 5 विकेट…

ओवैसी ने सियासी दलों पर बोला हमला, कहा- यूपी में नहीं है मुसलमानों का कोई नेता

Posted by - September 27, 2021 0
कानपुर। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लीमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को जाजमऊ में आयोजित सभा…
CM Yogi

2016 में मात्र 16 हजार मेगावॉट थी यूपी की डिमांड, आज 32 हजार मेगावाट हो चुकी है: सीएम योगी

Posted by - August 1, 2024 0
लखनऊ। ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में हो रहे कार्यों को मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने विधानसभा के मानसून सत्र के…