CM Dhami

आदर्श चंपावत भू-स्थानिक डैशबोर्ड और महिला प्रौद्योगिकी केंद्र का लोकार्पण

41 0

चम्पावत। चंपावत का स्थापना दिवस आपदा की स्थिति काे ध्यान में रखते हुए सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने आदर्श चंपावत भू- स्थानिक डैशबोर्ड का शुभारंभ किया और यूकॉस्ट द्वारा संचालित महिला प्रौद्योगिकी केंद्र का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने वर्चुअली माध्यम से जिले के स्थापना दिवस पर चंपावतवासियों को बधाई दी और पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश गहतोड़ी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जनपद चंपावत का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का क्षेत्र है, जहां न्याय के देवता गोलज्यू और मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद प्राप्त है। मुख्यमंत्री ने जिले काे एक आदर्श और अग्रणी जिला बनाने का संकल्प दाेहराते हुए कहा कि चंपावत में कई विकास परियोजनाएं संचालित हाे रही हैं, जिनमें पार्किंग, बस टर्मिनल, सड़कों का सुधारीकरण, पर्यटन विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं।

धामी (CM Dhami) ने यह भी कहा कि गोलजू कॉरिडोर, शारदा कॉलेज कोरिडोर और विभिन्न मास्टर प्लान जिले के विकास काे नई दिशा देंगे। मुख्यमंत्री ने चंपावत डैशबाेर्ड के तकनीकी लाभाें के बारे में जानकारी दी, जिससे कृषि और औद्यानिकी क्षेत्राें में उत्पादकता बढ़ेगी।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) का स्वागत करते हुए चंपावत जिला गठन की बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्रेंड्स आफ चंपावत की तहत यह 27वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिला विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है और सभी के सहयोग से मुख्यमंत्री की परिकल्पना आदर्श जनपद की अवधारणा को मूर्त रूप मिलेगा।

यूकॉस्ट के महनिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि महिला प्रौद्योगिकी केंद्र से 1000 महिलाओं को जोड़ा जाएगा। उन्हें स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इससे पूर्व जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत कर इन 27 वर्षों में जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने जनपद के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक इकाइयों आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

जनजीवन सामान्य, लेकिन सतर्कता की आवश्यकता: सीएम योगी

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यूकास्ट का भी डैशबोर्ड बनाने हेतु आभार व्यक्त किया

आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठजनों, वक्ताओं ने संबोधित किया, उन्होंने जिला गठन हेतु किए गए संघर्षो से लेकर वर्तमान तक जिले में हुए विकास कार्यों जिले की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार रखें।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र प्रमुख बहादुर फर्त्याल, शंकर दत्त पांडे, मणिप्रभा तिवारी सुभाष बगोली, मुकेश कलखुड़िया, दिनेश चंद्र पांडे, बसंत तड़ागी, नवीन मुरारी आदि वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने की भी बात कही। सभी वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार के संघर्षों से जिले का गठन किया गया, उसी के अनुरुप हम सभी को आगे भी मिलकर इस जिले को एक आदर्श जिला बनाने में कार्य करना होगा।

इस अवसर पर डॉ. एम.पी. जोशी, इंद्रेश लोहनी, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिले के विभिन्न स्थानीय जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, बसंत तड़ागी शंकर दत्त पांडे,नवीन मुरारी, गोविंद सामंत, बहादुर सिंह फर्त्याल, सुभाष बगोली, सतीश पांडे सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल के माध्यम से यूकोस्ट वे अन्य वैज्ञानिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Post

योगी सरकार ने दी मंजूरी

दुष्कर्म पीड़िताओं को जल्द न्याय दिलाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला

Posted by - December 9, 2019 0
लखनऊ। लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के मामले से पूरा देश अक्रोश में…
इग्नू में बीबीए कोर्स

IGNOU : पीएचडी 2020 के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू, 23 मार्च के पहले करें आवेदन

Posted by - March 1, 2020 0
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2020 सत्र के पीएचडी प्रोग्राम के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया…