CM Dhami

धामी ने नाबार्ड मद से विभिन्न वित्तीय स्वीकृति प्रदान की

68 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने नाबार्ड के अंतर्गत जनपद देहरादून के रायपुर ब्लाक के भोपालपानी में क्षतिग्रस्त कड़ाई खाला गूल का जीर्णोद्धार, थानों मुख्य नहर के हेड व कुलावों की मरम्मत-पुर्ननिर्माण कार्य के लिए 488.40 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। वहीं सहसपुर ब्लाक अंतर्गत छरबा जंगलात गांव में नवीन नलकूप (स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली) के निर्माण के लिए 156.57 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने नाबार्ड मद से जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत दांयी खो नहर के पुनरोद्धार-जीर्णोद्वार के लिए 463.16 लाख की स्वीकृति, ग्राम ल्वाली में लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 175.54 लाख की योजना की स्वीकृति, ग्राम पैठानी में लिपट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 126.68 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। पौड़ी गढ़वाल जनपद के ग्राम किमगड़ी में दतगाड़ नाले से भू-कटाव रोधी योजना के लिए मुख्यमंत्री ने 452.26 लाख रुपये का अनुमोदन प्रदान किया है। इसके अलावा एकेश्वर के अंतर्गत ग्राम कोटा में कोटा नाले से भू-कटाव रोधी योजना के लिए 107.70 लाख रुपये एवं एकेश्वर में ही बगड़सेरा तोक की पश्चिमी न्यार नदी से भू-कटावरोधी योजना के लिए 196.43 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

नाबार्ड मद से जनपद अल्मोडा के विकास खंड चौखुटिया में स्प्रिंकलर आधारित एक संख्या भेल्ट लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण की प्रायोजना के लिए 100.49 लाख की स्वीकृति एवं विकास खंड द्वाराहाट की छाना नहर के जीर्णोद्वार की प्रायोजना के लिए 217.31 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

इसी तरह जनपद चमोली के विकास खंड पोखरी में 12 पर्वतीय नहरों के पुनरोद्धार के लिए 254.62 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। जनपद ऊधमसिंहनगर के विकास खंड रूद्रपुर की किच्छा नहर के लाइनिंग कार्य के लिए 180.81 लाख की स्वीकृति, विकास खंड रूदपुर की सिरसा नहर के लाइनिंग कार्य के लिए 137.10 लाख की स्वीकृति, तहसील सितारगंज में उत्तर प्रदेश राज्य से प्राप्त सिसैया नहर के आधुनिकीकरण एवं पुनरोद्धार के लिए 290 लाख की स्वीकृति, तहसील खटीमा में चंदेली माइनर के आधुनिकीकरण एवं पुनरोद्धार योजना के लिए 212.51 लाख की स्वीकृति एवं तहसील खटीमा में नहर संख्या तीन, तीन—ए, तीन—बी के पुनरोद्धार की योजना के लिए 162.58 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

पटौदी विधानसभा को मिली ‘नायब’ सौगात

जनपद उधमसिंहनगर के नगर निगम काशीपुर में ढेला नदी से ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं मानपुर सैनी फार्म कॉलोनी, सिल्वर सिटी कॉलोनी आदि की आबादी को बाढ़ से बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने 488 लाख के कार्यों को अपना अनुमोदन प्रदान किया है। नाबार्ड मद से जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खंड जखोली में अवस्थित लस्तर मुख्य नहर एवं क्षतिग्रस्त आठ किमी आफसूटों के पुनरोद्धार तथा एचडीपीई पाइप द्वारा 10.214 किमी नए आफसूटों के निर्माण के लिए 761.33 लाख की स्वीकृति एवं विकास खंड जखोली अंतर्गत तैला, सुमाड़ी, तुमेटा तथा सिरवाडी में चार लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 500.38 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

जनपद नैनीताल के भीमताल में राज्य योजना के अंतर्गत ढाई किमी लंबे भीमताल बायपास मोटर मार्ग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने 795.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया है। वहीं हरिद्वार (शहरी) विधानसभा में कुल 50 हैंडपंपों के अधिष्ठापन के लिए मुख्यमंत्री ने 274.60 लाख रुपये की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया है।

Related Post

Kabul

काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत का एक्शन, 100 से अधिक सिखों…

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली/काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में शनिवार को करता परवन गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद, जिसमें दो…

न्यायाधीश नरीमन की सेवानिव्रत्ति पर बोले CJI, खो रहा हूं न्यायिक संस्थान की रक्षा करने वाला एक शेर

Posted by - August 12, 2021 0
न्यायाधीश आरएफ नरीमन के विदाई समारोह में गुरुवार को देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना भावुक हो गए। उन्होंने कहा…
कोरोना से जीतनी है जंग

कोरोना से बचने के लिए क्या आप भी बार-बार उबालकर पीते हैं पानी? तो जानें इसका नुकसान

Posted by - May 10, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों से बचे रहने के लिए डॉक्टर लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह…
Danapur division of East Central Railway

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में 2800 ग्रेड-पे वाले भी नहीं करते हैं ट्रैक पर काम

Posted by - February 4, 2021 0
दानापुर। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल कार्यालय से बीते तीन जनवरी को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें…