CM Nayab Singh

दुकानों का स्वामित्व देने के लिए मुख्यमंत्री से मिले नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदार

47 0

झज्जर। बहादुरगढ़ में नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदार बुधवार काे नई दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) से मिले। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत 20 वर्ष से अधिक अवधि से किराए पर आवंटित दुकानों का स्वामित्व देने की मांग की। मुख्यमंत्री सैनी ने दुकानदारों को उनकी मांग जल्द पूरी करवाने का आश्वासन दिया।

बुधवार को दिल्ली में नाहरा नाहरी रोड के दुकानदार जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य जसबीर सैनी केे नेतृत्व में मुख्यमंत्री सैनी (CM Nayab Singh) को बताया कि नगर परिषद बहादुरगढ़ के अंतर्गत नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदारों के आवेदन अभी तक विचाराधीन पड़े हैं। ऐसे में व्यापरियों के हित में निर्णय लेते हुए दुकानों की किराएदारी ट्रांसफर करने और स्वामित्व देने के लिए रजिस्ट्री करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जाए।

नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदार दीपक गोयल, दिलीप सिंघल, लवली व प्रवीण ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्थानीय निकाय स्वामित्व योजना के तहत 20 वर्ष या इससे अधिक समय से किराए की दुकानों का मालिकाना हक दिया जा रहा है।

डेरा बाबा भूमणशाह में 84वें शहीदी महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस योजना का लाभ शहर बहादुरगढ़ के अधिकांश दुकानदारों को दिया गया है, लेकिन नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित दुकानों के विषय में अभी तक विभाग व सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है।

उन्हाेंने बताया कि उक्त याेजना के तहत नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदारों के आवेदन पर कार्रवाई नहीं की गई और बताया गया कि अभी इन दुकानों का स्वामित्व शिक्षा विभाग के पास है और आवेदनों को ठंडे बस्ते डाल दिया गया। दुकानदारों की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।

Related Post

UCC

सीएम धामी अपनी कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन, इस तारीख को जा सकते है अयोध्या

Posted by - February 16, 2024 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  20 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ रामलला (Ramlala) के दर्शन…
CM Yogi worshiped Guru Gorakshanath

सीएम योगी ने किए गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन-पूजन

Posted by - February 8, 2023 0
लखनऊ/अगरतला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर त्रिपुरा के दो…