NEET UG

इस डेट से शुरू होगी NEET UG 2024 की काउंसलिंग, ये डाक्यूमेंट्स कर लें तैयार

36 0

NEET UG 2024 परीक्षा का रिजल्ट 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 18 जुलाई को मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आदेश दिया कि वह सिटी और एग्जाम सेंटर वाइज नतीजे जारी करे। ऐसे में आइए जानते हैं कि NEET UG 2024 की काउंसलिंग किस डेट से शुरू होगी और किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि NEET UG काउंसलिंग जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी और कुल चार राउंड में संपन्न होगी। कल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी।

ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

काउंसलिंग में शामिल होने के लिए NEET UG परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल काउंसिल कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

– नीट स्कोरकार्ड
– कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
– कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट।
– आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
– आठ पासपोर्ट साइज फोटो।
– प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर।
– जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
– काॅलेजों को देनी होगी सीटों की जानकारी

मेडिकल काउंसलिंग कमीशन ने 16 जुलाई को मेडिकल कॉलेजों को आधिकारिक पोर्टल mcc.nic.in पर अपनी सीटों की जानकारी देने के लिए एक नोटिस जारी किया। सभी मेडिकल काॅलेजों को 20 जुलाई तक सीटों का पूरा ब्यौरा एमसीसी को देना होगा।

NEET UG परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 5 मई को देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था। एग्जाम में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों शामिल हुए थे और रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 से संबंधित लगभग 40 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अब एनटीए को 20 जुलाई तक सभी छात्रों के केंद्र और शहरवार परिणाम घोषित करने को कहा है।

Related Post