जयपुर। मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत 8 अगस्त को आयोजित होने वाले अमृत पर्यावरण महोत्सव के जन जागरण पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय में पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) एवं शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा किया गया। इस अवसर पर शासन सचिव पंचायती राज रवि जैन एवं उपायुक्त नरेगा जुगल किशोर मीणा उपस्थित थे।
अभियान के अंतर्गत 8 अगस्त को पूरे प्रदेश मे एकसाथ 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है। अभियान मे राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की सक्रिय भागीदारी रहेगी।